हम आपको हमारे दिल की बात जरूर बताएंगे पर , उस बात तो आपके साथ बांटने के लिए सही समय, आपका नरम वह शांत स्वभाव और आपकी नरम वह प्यार भरी प्रतिक्रिया। यह सब जिस समय पर हमें ठीक लगेगा और जब यह सब आपकी भावनाएं हम हमारे दिल से महसूस करेंगे की अब सही वक़्त आ चुका है हम आपसे यह बात बांट सकते है। उसी वक़्त पर हम आपसे हमारी कोई भी बात या परेशानी या कुछ भी हों वह कहेंगे। पर जब तक वह समय ना आए तबतक हम आपसे कुछ भी नहीं कहेंगे और बिल्कुल चुप ही रहेंगे।